कोविड-19 से ड्यूटी हटवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल के अधीक्षक को जान से मारने की दी धमकी
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी ड्यूटी कोविड-19 से हटवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल के अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी, ऐसा चिकित्सा अधीक्षक ने शिकायत कर पुलिस को बताया। घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मुन्ना प्रसाद के मुताबिक 2 अप्रैल की रात साढ़े दस बजे के लगभग एक मोबाइल नंबर से उनके सेल फोन पर धमकी मिली कि घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक कर्मचारी की ड्यूटी तत्काल कोविड-19 से हटवा दी जाए। धमकी देने वाला व्यक्ति अपने को इंस्पेक्टर बताया जो कि उक्त कर्मचारी का दामाद बताया गया। चिकित्सक ने बताया कि जबकि ड्यूटी का निर्देश जिला स्तरीय है। चिकित्साधिकारी डॉ मुन्ना प्रसाद मिर्जापुर से आवागमन करते हैं। उन्हें संदेह है कि मिली धमकी के अनुसार कोई भी अप्रिय घटना उनके साथ हो सकती है। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी सेल फोन पर दी गई है। डॉ मुन्ना प्रसाद ने इस मामले में कोतवाली निरीक्षक घोरावल बृजेश सिंह को लिखित तहरीर दी है। साथ ही सीएमओ तथा जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र देकर मामले को संज्ञान में लेने के लिए गुहार लगाई है। इस मामले में कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।