उत्तर प्रदेश

*आधार संसोधन के लिये सीएससी द्वारा खोला गया नया केंद्र

ओबरा।स्थानीय व ग्रामीणों अचल क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुये लगातर आधार केंद्र की उठ रही मांग के मद्देनजर रखते हुये चयनित कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार संशोधन का काम शुरू कर दिया गया है। आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व पता के साथ मोबाइल नंबर संशोधित कराया जा सकता है। संशोधन के लिए ग्राहक को सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा। नया आधार कार्ड बनवाने वालों की संख्या कम है, जबकि अधिकांश आधार कार्ड में जन्मतिथि या मोबाईल नम्बर,पता की त्रुटि है। कुछ लोगों के आधार कार्ड में फीड नम्बर बन्द हो गया या बदल गया, जिससे ओटीपी द्वारा आधार का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इसलिए आधार कार्ड संशोधन कराने वालों की काफी भीड़ रहती थी।सीएससी केंद्र पर आधार कार्ड संशोधन करने की सेवा शुरू हो गया है। संशोधन होने से लोगों को परेशानी नही उठाना पड़ेगा।ओबरा आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के क्लब नम्बर 1 क्षेत्राधिकारी ओबरा कार्यालय के समीप कॉमन सर्विस सेंटर वीएलई राकेश केशरी संपर्क नंबर 9198873507,9918673507 पर ओबरा में पहला केंद्र खोला गया जहा पर आधार संसोधन कराया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button