उत्तर प्रदेशसोनभद्र

प्रदूषण फैलने पर आम राहगीरों का सड़क मार्ग पर चलना फिरना दुर्लभ हुआ

अनपरा/सोनभद्र 

सड़क दुघर्टनाओं में हो रही मौतों पर
प्रदूषण , लोक निर्माण विभाग परिवहन विभाग अधिकारी मौन सड़क जर्जर हालत होने पर फैलता है प्रदूषण प्रदूषण फैलने पर आम राहगीरों का सड़क मार्ग पर चलना फिरना दुर्लभ हुआ प्रदूषण फैलने से राहगीरों के आंखों में कोयला धूल के कण और फ्लाई ऐश राख के कारण हो रहा है हादसा कोयला और फ्लाई ऐश राख ढुलाई नियमों को ताख पर रख कर ओवरलोड वाहनों के परिवहन से तारकोल युकत सड़क मार्ग होता है जर्जर सड़क मार्ग हादसे। फैलता है भयंकर पर्यावरण प्रदूषण। जगदीश ‌साहनी संवाददाता सोनभद्र सोनभद्र थाना शक्तिनगर से अनपरा तक सड़क मार्ग के दोनों पटरियों पर कोयला धुल उड़ता है, सड़क पटरियों पर कोयला धुल फ्लाई ऐश राख ढुलाई के समय तिरपाल खूला होने पर कोयला का टुकड़ा गिरने से गाड़ियों से कोयला दबने से वही कोयला धुल सड़क मार्ग पर गिरने से गाड़ियों के आवागमन से कोयला धूल बनकर उड़ने लगता है इतना ही नहीं शक्तिनगर स्थित एक बिजली पावर प्लांट के फ्लाई ऐश राख बांध से फ्लाई ऐश राख ढुलाई ओवरलोड ट्रक ट्रेलर गाड़ियों में परिवहन से भी राख ढुलाई के समय तिरपाल खूला होने पर सड़क पर गीरने से राहगीरों को आंखों में कोयला धूल और फ्लाई धूल के कण पड़ने से बाइक सवार यात्रा करते समय सड़क दुघर्टना का शिकार बन जाते हैं और जान चली जाती है। ओवरलोड वाहनों के परिवहन से तारकोल युकत सड़क गढ्ढों में तब्दील हो जातीं हैं और जिम्मेदार विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस खबर से कोई सरोकार नहीं है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कथन है कि सड़क गढ्ढायुक्त नहीं बल्कि गढ्ढायुक्त होना चाहिए। शक्तिनगर परिक्षेत्र में रेलवे ब्रिज के मोड़ पर गढ्ढों में तब्दील है ,एन सी एल खड़िया परियोजना मुख्य सड़क मार्ग पर जहां से ट्रेलर गाड़ियों को खदान में जाना होगा है वहीं पर बड़े बड़े गड्ढे सड़क मार्ग पर राहगीरों को चलाने से बाइक सवार के गीरने से सड़क दुघर्टनाए घटित होता है ठीक खड़िया में तो उससे बहुत अधिक सड़क उखड़ गयी है बल्कि गढ्ढों में तब्दील हो गई है। खड़िया परियोजना में कोयला लेने के लिए भारी संख्या में ट्रेलर गाड़ियां सड़क के दोनों पटरियों पर ट्रेलर खड़े होने के कारण जाम भी लगता है इन्हीं गाड़ियों के कारण सड़क दुघर्टना में राहगीरों की मौत भी होती रहती है। योगीचौरा में भी सड़क उखड़ने के कारण धूल उड़ने से सड़क मार्ग पर राहगीरों का चलना फिरना दुर्लभ हुआ है क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और उनके अधीन अधिकारियों को सड़क मार्ग गढ्ढों में तब्दील है सड़क दुघर्टना में राहगीरों की मौत हो रही है कोई सरोकार नहीं है। बीना परियोजना में कोयला खदान क्षेत्र में जानें वाला मार्ग बीना बस स्टैंड पर अत्यधिक कोयला धूल उड़ने से सड़क किनारे खड़ा होना मुश्किल हो जाता है।बस स्टैंड होने के कारण एन सी एल बीना परियोजना के कर्मचारियों को रोडवेज बस पकड़ कर जाने के लिए बस स्टैंड बीना में प्रतिक्षा करने पर बस मिलती है आम राहगीरों का सड़क किनारे पटरियों पर खड़ा होना मुश्किल है भयंकर पर्यावरण प्रदूषण फैलता है इतना ही नहीं बीना बस स्टैंड से महाप्रबंधक बीना परियोजना कार्यालय से बांसी तक बांसी से ककरी वारफाल से ककरी मोड़ तक सड़क पटरियों के दोनों छोर तक भयंकर पर्यावरण प्रदूषण फैलने से धूल उड़ने से सड़क किनारे आम राहगीरों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है जिम्मेदार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र के अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button