उत्तर प्रदेश
पन्नुगंज थाना के अन्तर्गत चोरो का आतंक

सोनभद्र रामगढ़(विनय सिंह चंदेल)पन्नुगंज थाना के अन्तर्गत चोरो का आतंक
पन्नुगंज थाना अन्तर्गत ग्राम कोरियाव निवासी ओमप्रकाश देव पांडेय के घर रात मे चोरी
पन्नुगंज थाना के पास लगभग 2 किलोमीटर कोरियाव गाव में चोरो का आतंकओमप्रकाश देव पांडेय पुत्र स्व0 दुधनाथ देव पांडेय ने लिखित दिया की आज के रात घर मे सोते हुए भी चोरों ने घर मे रखे मोटर साइकिल, मोबाइल, सरसों 50 किलो नगद 10.000 रुपये रात 12 बजे के बाद अज्ञात लोगो ने घर मे से समान चोरी कर लिया रात मे चोरी होने से ओम प्रकाश देव पांडेय ने पन्नुगंज थाना प्रभारी से कार्यवाही की मांग की है
दो माह पुर्व पन्नुगंज थाने के सटा रोहित अग्रवाल के छै टैक्टर से बैटरी चोरी हुआ था फिर आज बडे साहस से घर मे सोरहे सभी सदस्य के बावजूद भी चोरो ने बड़ा साहस करते हुए चोरी कर लिया