उत्तर प्रदेश

1 करोड़ की अफीम के साथ 2 आरोपियो को स्वाट,एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

1 करोड़ की अफीम के साथ 2 आरोपियो को स्वाट,एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार एक अदद चार पहिया

वाहन होंडा सिटी लग्जरी कारकीमत लगभग 10 लाख बरामद।

पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद मे मादक पदार्थों के व्यापार मे संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कारवाइ की कार्ययोजना प्रचलित है। इसी क्रम मे स्वाट,एसओजी, सर्विलांस टीम गठित की गयी थी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से सूचना संजाल तैयार किया गया इस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह चार पहिया वाहन से मादक पदार्थ लेकर लखनऊ की ओर जाने वाले है, उक्त सूचना पर कारवाइ करते हुये राबर्टसगंज की तरफ से आ रही होंडा सिटी लग्जरी कार को 2आरोपी के भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथगिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ।पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते है, यहअवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर झारखण्ड से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। उपरोक्त के सम्बध मे धाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 166/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

आरोपी का नाम पता:शौकत आलम पुत्र मुबारक निवासी बालूमाथ लातेहार

आयू साले पुत्र मालकासिम निवासी बालूमाय लातेहार

बरामदगी10 किलो नाजायज अफीम कीमत लगभग 25 लाख वअन्तराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ होंडा सिटी लग्जरी कार कीमत लगभग 10 लाख इस अपराध का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरण एसओजी प्रभारी श्यामबहादुर यादवस्वाट प्रभारी अमित त्रिपाठी सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह स्वाट टीम जनपद सोनभद्र राबर्ट्सगंज कस्बा चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह हे0का0 अरविन्द सिंह,हेका0 जगदीश मौर्या, हे0काo जितेन्द्र पान्डेय हे0का0 जितेन्द्र यादव हे0काo विरेन्द्र कुशवाहा का हरिकेश यादव स्वाट टीम/ एसओजी टीम का० दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित सिंह, का० प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा का0 कैलाश नाथ पाण्डेय, का0 रामचन्द्र सरोज, काल सतीश पटल मु0आ0 चालक रवीन्द्र नाथ मिश्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button