खेत में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां एक गंभीर

दुद्धी(रवि सिंह)अमवार चौकी क्षेत्र के लाम्बी में आज शाम खेत में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में जम कर लाठियां चटकी जिससे दोनों पक्ष से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ,सूचना पर मौके पर पहुँची 112 डायल पुलिस ने दोनों घायलों को कोतवाली ले आयी| कोतवाली पुलिस दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने सीएचसी दुद्धी ले गयी है,जिसमें सुदर्शन यादव 26 पुत्र रामरक्षा का दाहिना कान कट गया है। वहीं दाहिना हाथ भी टूट गया है , दूसरे पक्ष के गौतम यादव पुत्र शिवनारायण यादव को हाथ मे हल्की चोटें आई है| सुदर्शन यादव के भतीजे ने बताया कि शाम लगभग 4:30 बजे हम सब अपने खेत में काम कर रहे थे कि बगल के गौतम यादव पुत्र शिव यादव की मवेशी खेत में चल रहे थे जिस पर मना किया तो लड़ाई करने पर आमादा हो गए में वह से वापस चल दिया और चाचा से बात बताई , मेरे चाचा सुदर्शन यादव जब खेत पर जा रहे थे कि रास्ते में तीनो भाई दो लाठी लिए हुए थे वह एक के हाथ में कुल्हाड़ी भी लिया हुए था ।मेरे चाचा को रास्ते में रोक मारने पीटने लगे जिससे कि उनका कान कट गया है एवं दोनों हाथों में गंभीर चोटें हैं आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर चाचा की जान बचाई नहीं तो कल उनकी हत्या हो जाती ।घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई थोड़ी देर बाद पुलिस ने पहुंचकर सभी को दुद्धी कोतवाली ले आई जहा कोतवाली प्रशासन द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी में पुलिस की मौजूदगी में भेजा गया है जहां डॉ मनोज एक्का ने बताया कि सुदर्शन यादव की स्थिति गंभीर है। हाथ भी फैक्चर हो गया है एवं दाहिना कान आधा कट चुका है इलाज किया जा रहा।।