संदिग्ध परिस्थितियों मे गौशाला में मिला युवक का शव,हत्या की आंशका

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:एक व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में राजेंद्र मौर्य (62) का शव उसकी गौशाला में पड़ा हुआ मिला। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को वह अपने घर पर अकेले था। (Crime जासूस)जहां उसने कुछ पशु पाल रखे थे। जिनको वही चारा दाना करता था। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों को सूचना लगी कि राजेंद्र मृत पड़ा है। जिसमें मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने देखा कि राजेंद्र औंधे मुंह पड़ा था। संभावित रहा कि चोट की वजह से उसके मुंह से खून भी निकल रहा था। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस उसको घोरावल सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र मौर्य को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि राजेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर पर रहता था। उसका पुत्र मुंबई में अपनी पत्नी के साथ रहता है।घटना की रात राजेंद्र की पत्नी घर पर नही थी।उधर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि शव को मर्चरी भेज दिया गया है, जांच की जा रही है।