मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने लगाई फांसी,मौत

कोन(जयदीप गुप्ता)।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला किशुनदेला जोत में बुधवार की शाम एक विक्षिप्त महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उस वक़्त घर पर उसके परिजन मौजूद नहीं थे। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि कचनरवा के टोला किसुन देला जोत निवासी गणेश भुइया पुत्र मोहित ने बुधवार की शाम को सूचना दिया की मेरी पत्नी कुसुमरी देवी(44 वर्ष) जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी उसने घर के धरन में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।वहीं मृतिका कुसुमरी देवी के पति गणेश भुइया का कहना है कि पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वह इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी लेकिन घर मे लोग मौजूद होने के कारण उसे बचा लिया गया था वही बुधवार की शाम को आस पास किसी के नही होने पर उसने घर मे फाँसी लगा लिया वही जब हमलोग घर पहुंचे तो पत्नी को इस अवस्था मे देख अवाक रह गए वहीं घटना की जानकारी हमने कोन थाने में दिया।