उत्तर प्रदेश

जंगल की आग गांव तक पहुंची, तीन कच्चे लकड़ी का मकान जला

सोनभद्र-*उमेश कुमार सिंह* थाना अनपरा अंतर्गत कुलडोमरी टोला लोझरा गांव के पास मोखा पहाड़ी के जंगल है। इस जंगल में आग लग गई। मंगलवार दोपहर यह आग जंगल से फैल कर गांव तक पहुंच गई। इस घटना के एक दो घंटे बाद भी जंगल में सुलग रही आग फिर धधक गई।आग धधकने के साथ ही फैलने लगी। इसी दौरान क्षेत्र में तेज हवाएं चलने लगी। जंगल में लगी आग के हवाओं ने आग में घी वाला कार्य किया। पहले से भी अधिक तेजी के साथ आग फैलने लगी। आग की लपटें भी विकराल हो गई। आग की लपटें गांव तक पहुंची। गांव में सबसे ऊपर स्थित फूलचंद पुत्र रामधन और वेचन पुत्र रामस्वरूप व शंखलाल पुत्र स्व लक्ष्मी का मकान आग की लपटों की चपेट में आ गया। हवा चलने के साथ ही मकान भी जलने लगा। स्वजनों सहित गांव के लोग आग पर काबू पाने में जुट गए परंतु तेज अंधड़ के चलते लपटें विकराल होती गई।यहाँ रास्ता नही होने के कारण अग्नि दमकल नही पहुँच सकी

ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी कच्चे लकड़ी वाला मकान पूरी तरह जल गया। मकान में रखा राशन, पानी, लकड़ी व अन्य सामान राख हो गया। इस घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। सभी ग्रामीण मकान की आग सहित जंगल की आग बुझाने में जुट गए । कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जंगल में अभी भी आग सुलग रही है जिसे लेकर ग्रामीण रात को पहरा दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी गर्मी की शुरु आत हो रही है। गर्मी शुरू होते ही जंगल की आग गांव तक पहुंच चुकी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल की आग पर पूरी तरह काबू करने की मांग की है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।_

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button