वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिगत फैमिली एसोसिएशन
वली अहमद सिद्दीकी सोनभद्र
वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र के पुलिस फैमिली एसोसिएशन *(वामा सारथी सोनभद्र)* की टीम द्वारा जनपद सोनभद्र में कोरोना से बचाव हेतु नियमित रुप से अभियान चलाते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताये जा रहें हैं । इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव हेतु *SMS* के माध्यम से जागरुक किया गया –
*SMS – सैनेटाईजर या साबुन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग ।*
इस अभियान के दौरान वामा सारथी सोनभद्र की अध्यक्षा डॉ0 आकांक्षा गुप्ता द्वारा बताया गया कि वर्तमान में दुनिया कोरोना महामारी से पीड़ित है लेकिन अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नही बन पायी है ऐसे में हमारी खुद की सुरक्षा हमें स्वयं ही करनी है । अतः घर से बाहर निकलते समय हमें SMS का ध्यान देना है जिससे हम खुद भी सुरक्षित रहें तथा दुसरों को भी सुरक्षित रख सकें । इसके लिये यह जरुरी है कि जब कभी भी हम घर से बाहर निकलें तो अपने हाथों को सैनेटाईज करते रहें. साथ ही साथ अपने चेहरे को मास्क से भी ढकें तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अवश्य करें। इसके अलावा लोगों से साधारण चाय के बजाय गिलॉय तथा तुलसी की पत्तियों से बनी चाय पीने तथा नियमित रुप से योग करने हेतु जागरुक किया गया जिससे उनकी रोग – प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके । इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने हेतु आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल करते हुए इसके विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये हेल्पलाइन पर कॉल करने के विषय में भी बताया गया ।L
इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान लोगों को *SUMANK* पद्धति से हाथ धोने के सही तरीके के बारें मे भी जागरुक किया जा रहा है जिससे पूरी तरह हाथों की सफाई की जा सके ।
*SUMANK – सीधा, उल्टा, मुठ्ठी, अंगूठा, नाखून, कलाई ।*
इस अभियान के द्वारा टीम के सदस्यों द्वारा नियमित रुप से विभिन्न स्थानों तथा दुकानों पर लोगों से सम्पर्क कर उन्हें कोरोना से बचने के उपायों के बारे मे जागरुक किया जा रहा है जिससे कोरोना महामारी से सभी का बचाव किया जा सके ।