उत्तर प्रदेश

दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन नारेबाजी

दुद्धी(रवि सिंह)दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के लोगों ने आज जमकर प्रदर्शन किए और दुद्धी को जिला बनाने जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की , कचहरी गेट पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कर प्रदेश सरकार से दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग किया जनपद सोनभद्र अंतर्गत दुद्धी तहसील का बॉर्डर अपने जिला मुख्यालय से करीब 175 किमी दूर है ,जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण बड़ा 6788 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाला जनपद है | प्रस्तावित जनपद दुद्धी चार प्रान्तों से घिरा हुआ सर्वाधिक राजस्व देने वाला आदिवासी बाहुल्य अति पिछड़ा नक्सल ,प्रभावित उद्योग बाहुल्य जिला है | यहां की सामाजिक संस्कृति रहन सहन मैदानी क्षेत्रों सर्वथा भिन्न है |आज की तारीख में उ प्र का कोई भी तहसील अपने जिला मुख्यालय से दुद्धी जितना दूर नही है | उत्तर प्रदेश में हापुड़ ,भदोही ,गाजियाबाद ,चन्दौली जैसे छोटे छोटे जिले उ प्र में बने है | सरल और नजदीक प्रशासन तथा जनता एवं सरकार को पहुँच आसान बनाने तथा सरकार कल्याणकारी योजनाओं की पहुँच आसान बनाने के लिए दुद्धी को जिला बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है|यहां पर ओबरा को तहसील बनाए जाने के बाद प्रस्तावित जिला दुद्धी सभी मानकों को पूरा कर रहा है| दुद्धी की जनसंख्या ,राजस्व ग्राम , न्याय पंचायत के अलावा छह नगर पंचायत आदि है सभी जिला बनाने के मानक को पूरा कर रहा है |शासन स्तर पर रिपोर्ट मांगने पर सकारात्मक रिपोर्ट भेजा गया है ,विगत विधान सभा चुनाव में प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया है और क्षेत्रीय विधायक भी इसी मुद्दे पर चुनाव जीते है|इसलिए सोनभद्र से पृथक कर दुद्धी को जिला बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है|

इस मौके पर दुद्धी बार संघ अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्त जितेंद्र श्रीवास्तव, विश्वनाथ गुप्ता रामपाल जौहरी , ,प्रेमचंद्र यादव ,कुलभूषण पांडेय उदय लाल मौर्य,संतोष कुमार आशीष गुप्ता नंदलाल अमरावती देवी पीयूष अग्रहरि प्रेमचंद गुप्ता अरुणोदय जौहरी जीवन राम गुड्डू सोनी राकेश श्रीवास्तव विष्णु तिवारी रामदुलारे गुप्ता नंदलाल अजय कुमार प्रदीप कुमार के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता तथा संघर्ष समिति के लोग मौजूद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button