उत्तर प्रदेश

विद्युत उपखंड दुद्धी में अवर अभियंता के पद पर तैनात (आर हरेश) नामक विधुत कर्मी की मौत

मलेरिया टाइफाइड से ग्रसित होने के उपरांत इलाज हो रहा था वाराणसी में

दुद्धी( रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी तहसील के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड पिपरी के उपखंड दुद्धी में अवर अभियंता के पद पर तैनात आर हरेश जी का आज सुबह 7.30 बजे वाराणसी के निजी अस्पताल में मौत हो गई जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों सहित घर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार पता चला कि उन्हें मलेरिया टाइफाइड हुआ था जिसके बाद ईलाज कराने के उपरांत कोरोना जांच भी की गई थी। जिसमें रिपोर्ट कोरोना की पॉजिटिव आई थी ।कुछ दिनों से यह वाराणसी के मैक्सवेल हॉस्पिटल में बेड पर एडमिट थे कल स्थिति बिगड़ता देख उन्हें वेंटिलेटर में पर रखा गया था लगभग 50 वर्षीय अवर अभियंता की मौत से कर्मचारियों में शोक की लहर है ।आर हरेश ओबरा में रहते थे । जिनके दो पुत्र और दो पुत्रियां है। जिसमें एक पुत्र और एक पुत्री की विवाह उन्होंने कर दी थी । शेष दो अविवाहित ये प्रतिदिन दुद्धी आया करते थे यह दुद्धी तहसील के मुख्य गेट के बगल में विद्युत कार्यालय पर बैठकर दुद्धी क्षेत्र के विद्युत समस्याओं का निवारण करते थे ।इनकी मौत से काफी लोगों में शोक की लहर है । जिसमें एसडीओ चंद्रशेखर , टीजीटू अनिल सिंह , राम जन्म जितेंद्र कमलेश यादव अहमद भोला गंगा राजेश अभिषेक गुप्ता विजय सहित प्रबुद्ध जनों में इनकी आकस्मिकनिधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से कामना किया। प्रबुद्धजनों ने इनके संपर्क में आए सहयोगियों की भी कोरोना जांच कराने की जिला प्रशासन से मांग किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button