उत्तर प्रदेशसोनभद्र

यू०जी०/पी०जी० के छात्र-छात्राओं को मिले अगले वर्ष/सेमेस्टर में प्रोमोशन! न हों परीक्षाएं

सोनू पाठक  

सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा छात्र संघ ने यू०जी० व पी०जी० के समस्त छात्र-छात्राओं को अगले वर्ष/सेमेस्टर में प्रोमोट कराने को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा छात्र संघ के पूर्व कला संकाय अध्यक्ष छात्र नेता राहुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारा जनपद एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमें हमारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा जनपद का मुख्य व प्रमुख शैक्षिक संस्थान है जहां जिले के कोने- कोने व गैर जनपदों के भी छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं और जिस प्रकार से इस वक्त (covid-19)वैश्विक महामारी का प्रकोप है। ऐसे में स्नातक (UG) व परास्नातक (PG) की किसी भी कॉलेज की या मुख्यत: हमारे ओबरा पी०जी० कॉलेज की परीक्षाएं कराना अति घातक साबित हो सकता है। हमारे सोनभद्र में अब तक कुल 42 कोरोना पॉज़िटिव केस हो चुके हैं, आए दिन आम जनमानस, स्वास्थ विभाग, पुलिस कर्मचारियों, लेखपालों, आदि में कोरोना पॉज़िटिव केस मिल रहे हैं। ऐसे में जनपद में UG व PG की परीक्षाओं का होना कोरोना वायरस के संक्रमण को फैला सकता है। इस दौरान छात्र संघ के पूर्व वाणिज्य संकाय अध्यक्ष अनंत दत्त पाठक ने बताया कि यदि इसका दूसरा पहलू देखें तो अब तक स्नातकोत्तर(PG) के छात्र-छात्राओं का शिक्षण व कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है, लॉकडॉउन के चलते छात्र-छात्राओं की क्लासेज भी नहीं चल पाई हैं और ऐसे में यदि एक नज़र ऑनलाइन क्लासेज की तरफ़ डाला जाए तो ये मात्र खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं रहा है, हमारे जनपद में अब भी ऐसे छात्र छात्राओं की बहुसंख्या है जो ऑनलाइन क्लासेज नहीं कर सकते हैं, उनके पास एंड्रॉएड मोबाईल नहीं है, उनके गांव/क्षेत्र में नेटवर्क तक की भी अच्छी सुविधाएं नहीं हैं। इसके उपरांत छात्र संघ वाणिज्य संकाय अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की ज़मीनी स्थिति को समझते हुए व कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के ख़तरे को देखते हुए स्नातक(UG) की बची हुई परीक्षाओं व परास्नातक(PG) की सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करा के छात्र-छात्राओं को उनके पिछले वर्ष/सेमेस्टर के अंक प्रतिशत के अनुसार अगली सेमेस्टर/ईयर में प्रोमोट कराया जाए। इस दौरान छात्र नेता रजत मिश्रा, बिट्टू तिवारी, रेयांश श्रीवास्तव, आदित्य नारायण, नादिस हसन, पप्पू दूबे, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button