उत्तर प्रदेश

58 गांवो के प्रधान पद पर 575 ,77 बीडीसी पद हेतु 449 , 760 सदस्य पद हेतु 1495 ने किया नामांकन

कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई |

दुद्धी ब्लॉक के प्रधान पदों के 58 पदों पर 575 , बीडीसीके 77 पदों पर 449 व सदस्य पद के 760 पदों हेतु 1495 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया| नामांकन उपरांत बीडीओ अनिल कुमार वर्मा व आरओ सयैद मोइनुद्दीन ने इसकी घोषणा की|बता दे कि कल नामांकन के प्रथम दिन ही उम्मीदवारों की भीड़ नामांकन हेतु उमड़ पड़ी थी जो आज औसत रही ,प्रथम दिन प्रधान पद पर 367 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था ,वहीं सदस्य पद 766 व बीडीसी पद पर 359 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था|वहीं आज प्रधान पद पर 208 , बीडीसी पद पर 90 व सदस्य पद हेतु 729 लोगों ने पर्चा दाखिल किया| नामांकन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न की गई

ड्यूटी में लगे दो एआरो व एक कंप्यूटर ऑपरेटर की जांच पॉजिटिव आने से हड़कम्प

दुद्धी/ सोनभद्र| आज नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व प्रवेश द्वार से ब्लॉक मुख्यालय आते समय ड्यूटीरत तीन लोगों की थर्मल स्कैनिंग में तापमान ज्यादा आने के बाद जब उनकी जांच कराई गई तो ड्यूटी में लगे दो एआरओ व एक कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट कोरोना की किट से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था ,जिन्हें होम आइसोलेशन हेतु घर भेज दिया गया ,इस दौरान कुछ समय के लिए नामांकन प्रक्रिया थोड़ी देर के लिए बाधित हुई थी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button