उत्तर प्रदेश

पंचायत चुनाव: अंतिम दिन कहीं कम तो कहीं अधिक दिखी भीड़

सोनभद्र। त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव के तहत रविवार को नामांकन के अंतिम दिन सुबह से ही प्रत्याशियों की नामांकन फार्म जमा करने के लिए ब्लाकों पर भीड़ लगी रही। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ब्लाकों पर नामांकन करने के लिए प्रत्याशी पहुंचते रहे। इस दौरान थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइजर की व्यवस्था रहीं। एक-एक प्रत्याशियों की जांच कर मास्क के साथ ही ब्लाक में प्रवेश दिया जा रहा था। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान तैनात रहे। वहीं नामांकन के दौरान कई स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग नजर नहीं आई। राबर्ट्सगंज ब्लाक पर रविवार को नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन सुबह सात बजे से ही प्रत्याशी पहुंचने लगे। सुबह सात बजे से ही वे लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। आठ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई। इसके बाद प्रत्याशियों को थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइज कराकर अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। सुबह नौ बजे-बजते प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की ब्लाक पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। ब्लाक के बाहर वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के किनारे नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की लंबी कतार लग गई। हालांकि लगभग 11 बजे तक सड़क पर लगी कतार समाप्त हो गई। शनिवार की अपेक्षा रविवार को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या भी कम नजर आई। शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नगवां ब्लाक में रविवार को नामांकन के दूसरे दिन भी काफी भीड़ देखने को मिली। सुबह के समय ब्लाक परिसर प्रत्याशियों से खचाखच भरा रहा। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग देखने को नहीं मिली। ब्लाक परिसर में प्रत्याशी एक दूसरे से सटकर नामांकन करते देखे गए। ब्लाक में देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चली। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे।

जिले में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए रविवार को जिले के सभी नामांकन स्थलों को सेनेटाइज कराया गया। जिला प्रशासन से कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। पंचायत चुनाव में सभी ब्लाकों एवं कलक्ट्रेट में ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान सदस्य, बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य का नामांकन हो रहा है। इन जगहों पर काफी लोग नामांकन करने के लिए आ रहे हैं। इसे देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने सभी स्थलों को विधिवत सेनेटाइज कराया। डीपीआरओ श्री सिंह ने स्वयं कलक्ट्रेट परिसर में सभी स्थलों को सेनेटाइज कराया। सभी विकास खण्डों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने स्वयं सभी स्थानों पर सेनीटाइज कराया। सीडीओ ने निर्देशित किया कि सभी जगहों पर सुबह और शाम बराबर सेनेटाइज कराया जाए जिससे कि करोना के संक्रमण को रोका जा सके। अगर किसी ग्राम पंचायत में सैनिटाइजेशन के कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित सचिव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं प्रशासक जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button