सोनभद्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार कल शाम से बंद वोटिंग में मात्र 24 घंटे का वक्त बचा।

 

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता चोपनत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार कल शाम से बंद वोटिंग में मात्र
24 घंटे का वक्त बचा।

प्रत्याशी और समर्थकों ने कसा कमर अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित कराने में मतदाताओं के घर घर जनसंपर्क अभियान में जुटे
पंचायत चुनाव प्रचार कल शाम से बंद हो गया प्रत्याशियों को वोट करने के लिए मात्र 24 घंटे का समय बचा ग्राम पंचायत चोपन, वर्दियां, सिंदुरिया के प्रधान प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे जिताने की अपील कर रहे हैं और मतदाताओं से लोकलुभावन वादे भी कर रहे है
ग्राम पंचायत चोपन में कुल 6 प्रत्याशी प्रधान पद के उम्मीदवार हैं।
ग्राम सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 20 21और 13 वार्ड हैं जिसमें सभी वर्ग के मतदाता है
अब देखना यह है कि 28 तारीख को अपना अमूल्य मत देकर ग्रामसभा चोपन के मतदाता किसे अपना नया प्रधान चुनते हैं।
यही हाल ग्राम सभा सिंदुरिया और वर्दियां मैं है अभी लड़ाई बड़ी दिलचस्प है मतदाताओं से पूछने पर वह खुलकर बताने को तैयार नहीं है अब देखना है कि यहां दोनों ग्राम पंचायतों में अपना नया प्रधान यहां के मतदाता अपना अमूल्य मत देकर किसे चुनते हैं
इस बार के चुनाव में कोविड-19 केरोना का भी कहर चल रहा है ऐसे में प्रत्याशी और मतदाताओं असमंजस की स्थिति बनी है हो सकता है केरोना को देखते हुए मतदान का प्रतिशत कम रहे ऐसे में प्रधान पद के प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को उत्साहित करके पोलिंग बूथ पर ले आकर वोट डलवाने का पूरा प्रयास करेंगे
हालांकि शासनादेश के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है और जो भी सुरक्षा बर्ताव के नियम है उसका पालन कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी इसलिए कि मतदान के साथ-साथ लोगों के जीवन की भी पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है सभी मतदाताओं को मास्क लगाकर ही पोलिंग बूथ में जाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button