छतों पर रखे पक्षियों के पीने के लिए पानी भरे बर्तन

सोनभद्र:मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र शाखा द्वारा अत्यधिक भीषण गर्मी में पंछियों के लिए दाना व पानी रखने हेतु 50 पात्र बनवाया गया। जिसे मंच के सदस्य अपने घर की छत पर या अन्य किसी भी स्थान पर रख सकते है। जिसे आज मंच के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कानोडिया के आवास पर संरक्षक विजय कानोडिया द्वारा वितरित किया गया। उन्होने कहा कि मंच सदस्यो द्वारा इस भिषण गर्मी मे बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया है। इसी तरह आगे भी आप लोग जनउपयोगी कार्यक्रम करते रहे ॥ उन्होने सदस्यों को एक एक पात्र देकर उसको अपने घर या छत पर लगाने का जिम्मेदारी दी । मंच के अध्यक्ष अमीत गोयल ने कहा की जिस तरह भीषण गर्मी पड़ रही है न की सिर्फ मनुष्य बल्कि पंछी और अन्य जानवर भी इससे प्रभावित है।इस पात्र के द्वारा मंच ने पंछियों के पानी और दाने की व्यवस्था की है। निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कानोडिया ने कहा कि युवा मंच आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करते रहे जिस्से समाज को लाभ मिल सके । महामंत्री शिखर केडिया ने सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग इसी तरह से सहयोग देते रहे ॥ कार्यकम के संयोजक तरुण केडिया रहे।कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने लोगों से अपील भी की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पात्र का इस्तेमाल करें जिससे पंछियों को भी गर्मी से राहत मिले।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक विजय कनोडिया निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया,पूर्व अध्यक्ष रवि सर्राफ,संजय अग्रवाल,प्रदीप खेतान,अर्पण बंका ,सचिन अग्रवाल,रितेश अग्रवाल,तरुण केडिया,राकेश जालान,रमेश गोयल,आशुतोष झून झुन वाला,देवंशु केजरीवाल,हिमांशु केजरीवाल,रवि केजरीवाल, विकास चौधरी,सौरभ चौधरी, मनोज परशुरामपुरिया,मोंटी थर्ड आदि उपस्थित रहे|