उत्तर प्रदेश

जिला कृषि अधिकारी के अवैध वसूली से दुकानदारों में आक्रोश,विधायक को सौपा ज्ञापन

जिला कृषि अधिकारी के अवैध वसूली से दुकानदारों में आक्रोश,विधायक को सौपा ज्ञापन

दुद्धी(रवि सिंह)जिला कृषि अधिकारी द्वारा दुद्धी तहसील क्षेत्र में सैकड़ो बीज दुकानों से अवैध वसूली करने का आरोप कृषि दुकानदारों द्वारा लगाया गया और लामबंध हो कर मंगलवार को दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में शिकायत कर ज्ञापन सौंपा।बीज विक्रेता दुद्धी ,विंढमगंज ,म्योरपुर, कचनरवा व बभनी आदि जगहों के बीज दुकानदार अपनी आजीविका संचालन हेतु किसानों के सेवा में समर्पित बीज किट रसायन व अन्य खेती से सम्बंधित कारोबार करते है।लेकिन सभी बीज व्यापारी को जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र पियूष राय द्वारा समय -समय पर अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा है।जांच प्रक्रिया के नाम पर स्टाकबोर्ड स्टॉक रजिस्टर व अन्य बीज अधिनियम 1966 के उपबन्धों का हवाला देकर हम सभी बीज व्यापारियों को अधिनियम की धारा 3/7 का हवाला देकर एफआईआर कराकर जेल भेजने की धमकी देकर पैसा लेना इनका स्वभाव हो गया है।जिससे सभी व्यापारियों में भय व्याप्त है और व्यापारी आत्महत्या की स्थिति में पहुच गए है।तहसील अध्यक्ष नन्दलाल प्रसाद ने संरक्षक अनिल कुशवाहा आदि ने विधायक से कहा कि बीज व्यापारियों को पास कराने के नाम पर धन उगाही की गई जिसमें करीब 725 लोग शामिल है। व्यापारियों ने कृषि अधिकारी के संपत्ति के जांच की मांग की है।परसा टोला के प्रद्युम्न ने 60 हजार व कचनरवा के दुकानदार नान्हक चन्द्र ने 20 हजार रुपए की अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया।

कृषि अधिकारी पीयूष राय ने विधायक व शिकायतकर्ताओं के समक्ष कहा कि

रेट सूची,स्टॉक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर जीएसटी सहित रसीद काटे आदि को सही रखे ताकि बीज न उँगने कि स्थिति में किसानों को उचित हर्जाना मिल सके। दुकानदार गड़बड़ बीज न रखे।सामान्य बीज को हाइब्रिड कह कर न बेचे कृषि अधिकारी ने कहा कि मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार है।विधायक हरिराम चेरो ने बीज विक्रेताओं के शिकायत का निस्तारण करते समय कहा कि कृषि अधिकारी दुद्धी तहसील क्षेत्र के दुकानदारों को प्रताड़ित न करे दुकानदारों को समय समय पर सही दिशानिर्देश दे ताकि किसानों को सही लाभ मिल सके।उन्होंने कहा पैसा वसूली का शिकायत मिला है यदि वसूली हुई है तो तत्काल बीज विक्रेताओं का पैसा वापस करे। दुकानदार सभी दुकानों को बंद करके इस मौके पर चंदन कुमार कुंदन कुमार विशाल कुमार सुनील कुमार राकेश कुमार रामकुमार ताहिर अहमद सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button