50 लीटर अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव से शनिवार की शाम 50 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान किया। पुलिस आगामी चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाई थी और जांच पड़ताल की ड्यूटी में लगी थी। उसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि भरौली गांव में दो व्यक्ति अवैध शराब के गैलन के साथ सड़क किनारे खड़े हैं। सूचना पर हेड कांस्टेबल उदय नारायण यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर वहां खड़े दोनों व्यक्ति घबरा गए और भागने लगे। पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया। दोनों के हाथ में पच्चीस पच्चीस लीटर का जरकिन भरा था। जांच पड़ताल किया गया तो गैलन में अवैध शराब पाई गई। पकड़े गए दोनों व्यक्ति मिर्जापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के हैं। एक व्यक्ति ने अपना नाम बाबा सोनी निवासी राजगढ़ तथा दूसरे ने अपना नाम लवकुश पटेल निवासी कुड़ी राजगढ़ बताया। दोनों व्यक्तियों को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई और आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया।