उत्तर प्रदेश
कड़ी धूप में वोटरों की लगी कतार,पुलिस की मोबाइल वाहन बूथ पर लंच पैकेट और विसलेरी का पानी देते हुए देखी

विनय सिंह चंदेल
वैनी। पंचायत चुनाव वोटिंग की धीमी गति के कारण सुबह से लगी लाइन दोपहर तक जारी रहा।
एक तरफ जहां पारा 40 डिग्री से उपर है वहीं पर चुनावी पारा भी चढ़ा हुआ है।
प्रशासनिक जागरूकता की बात कहें तो मास्क का प्रयोग अधिकतर वोटरों ने किया हुआ है।
जबकि सोशल डिस्टेंस का पालन कड़ी धूप के कारण कराना सम्भव नही हो पा रहा है।
पुलिस की मोबाइल वाहन पनिकप कलां बूथ पर लंच पैकेट और विसलेरी का पानी देते हुए देखी गयी।