किशोर ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

बभनी:बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राजमिलान में बृहस्पतिवार की रात एक किशोर ने अबूझ हाल में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बजरंगी (15) पुत्र रामचंद्र निवासी राजमिलान ने बृहस्पतिवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तत्काल एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार घर से कुछ दूर बाउली के पास जाकर जंगली जड़ी खा लिया। जब काफी परेशान हुआ तो चिल्लाने लगा। हल्ला सुनकर जब घर वाले पहुंचे तो वह बेहोश हो गया था और तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।