उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

सोनभद्र:(उमेश कुमार सिंह)म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा कुलडोमरी टोला खजुरा में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी बूंदाबून्दी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वैजनाथ की पत्नी फुलझरी देवी उर्फ फुलझरिया (४७)वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। पति वैजनाथ ने बताया कि घटना के समय फुलझरी देवी खेत से भूसा लेकर वापस घर आ रही थी। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली आ गिरी। जिसकी चपेट में आने फुलझरी देवी की मौके पर मौत हो गयी।ग्रामीणों अनपरा प्रशाशन को इसकी सूचना दिया सूचना पाते ही मौके पर प्रसाशन पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा_