चुनाव कराने आया होमगार्ड पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज,जेल

पोलिंग पार्टी के साथ बरवाडीह मे आया था चुनाव कराने
कोन(जय दीप गुप्ता) सोनभद्र – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने बरवाडीह बूथ पर ड्यूटी करने पहुंचे होमगार्ड ने रात्रि मे बूथ से कुछ ही दुरी पर स्थित अपने घर मे सो रही वृद्ध महिला के घर मे अचानक घुस कर महिला के साथ दुराचार करने का मामला प्रकाश मे आते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच आरोपी होमगार्ड को शनिवार को धारा 376, एसी एसटी एक्ट के जेल भेज दिये।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी होमगार्ड प्रयागराज से पोलिंग ड्यूटी करने विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत बरवाडीह मे ड्यूटी मे पहुचा कि रात्रि मे शराब के नशे मे महिला के घर घुस गया, महिला की चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीणों ने आरोपी होमगार्ड को पकड हंगामा करने लगे पुलिस को सुचना मिलते ही ग्रामीणों को समझाबुझाकर आरोपी को थाने ले आयी।परिजनों के तहरीर पर आरोपी होमगार्ड को शनिवार को जेल भेज दिया।इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वृध्द महिला के साथ दुराचार मामले मे परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संबंधित धारा मे न्यायालय मे पेश किया गया।