सोनभद्र:वोटों की गिनती,कई प्रधान टक्कर मे जीते, देखे सूची

अपडेट प्रधान
1- ड्योढ़ी से प्रधान बने श्रीकांत ,दूसरी बार सजा प्रधानी का ताज
249 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र बियार को 180 वोट से हराया
2- दुद्धी ब्लॉक केवाल गांव से दिनेश यादव विजयी
868 वोट पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी हरिनाथ यादव को 187 वोट से हराया।
3- पकरी गांव से ज्वाला प्रसाद ने 409 वोट पाकर प्रतिद्वंदी इंद्रदेव को 29 वोट से हराया
4- दुद्धी ब्लॉक धनौराः सुभाष ने 694 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामकरण को 284 मतों से हराया|
5- पोलवा ग्राम पंचायत से से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार राकेश कुमार गुप्ता ने निकटम प्रतिद्वंदी रामलखन पनिका को 72 वोट से हराया |
6- कोलिंडुबा यदुनाथ 328 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी अशोक को 40 वोट से हराया|
7- खजूरी से मानिकचंद उर्फ़ मुन्ना ने 302 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी धर्मेन्द्र कुमार को 41 मत से हराया
8- बरौली ग्राम पंचायत से आशीष कुमार 394 मत पाकर निर्वाचित,संजय 314 मत पाकर दूसरे स्थान पर।
9- वीरेंद्र प्रताप सिंह देवगढ़ ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान निर्वाचित वीरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में 719 वोट प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर श्वेता सिंह मात्र 35 वोट प्राप्त की।
10- म्योरपुर ब्लोक के फात पखना में निवर्तमान प्रधान सोहबत के पुत्र लक्ष्मण प्रसाद जीते
11- ग्राम पंचायत गड़ईगाड़ से राज नरायन 195 मत पाकर विजयी । 127 मत पाकर नागेन्द्र दूसरे पर रहे।
12- बरसात ग्राम पंचायत से सविता देवी 229 मत प्राप्त की. दूसरे स्थान पर हीरावती 180 मत प्राप्त की।
13- नौगवां नंदलाल से जास्मिन बेगम पत्नी मो याकूब 340 मत प्राप्त कर निर्वाचित,
14- ऐलाही ग्राम पंचायत अनिल कुमार यादव 505 मत पाकर विजयी। मृत्युन्जय सिंह 310 पाकर दूसरे स्थान पर रहे ।
15- खगिया ग्राम पंचायत में कटे की लड़ाई में मोहन 203 मत पाकर निर्वाचित दूसरे स्थान पर जोखन ने 197 मत प्राप्त किया
17-रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत विचपई से ग्राम प्रधान बनी सुनीता पटेल की जीत
18-:दुद्धी के ग्राम पंचायत झारोकला से बबिता देवी बनी ग्राम प्रधान
19-:दुद्धी के ग्राम पंचायत झारोखुर्द से 663 मत पाकर लालती देवी बनी ग्राम प्रधान
20-:दुद्धी के ग्राम पंचायत घिवही से ग्राम प्रधान बनी अर्चना कुशवाहा
21-ग्राम सभा नई से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी विकास सिंह हुए भारी मतों से विजयी
22-दुद्धी के ग्राम पंचायत बघाडू से 668 मत पाकर अब्दुल्ला अंसारी बने ग्राम प्रधान
23-नवाटोला से दसमतिया प्रधान बनीं