उत्तर प्रदेश

सोनभद्र:दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के नव निर्वाचित प्रधानों की सूची

सोनभद्र:(रवि सिंह/सेराजुल हुदा)दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के नव निर्वाचित प्रधानों की सूची

बीती रात्रि में हुई मतगणना में जबरदस्त मुकाबला –

धुमा ग्राम पंचायत में हुई रिकाउंटिंग में एक मतों से रामप्रसाद यादव विजयी घोषित हुए

 

जोरुखाड़ गाँव से विमल यादव (पत्रकार) ने 216 मतों से विजयी घोषित हुए

 

मलदेवा गाँव के महिला प्रत्याशी सीता जायसवाल 112 मतों से विजयी घोषित हुई

 

तुर्रीडीह गांव के प्रधान रहे विदवंत ने लगातार चौथी बार जीत हासिल किया

 

रजखड़ गांव से गुंजा देवी 587 मतों से विजयी घोषित किए गए

बैरखड़ ग्राम के उदय पाल बने प्रधान

केवाल ग्राम प्रधान बने दिनेश यादव 868 मत पाकर विजयी घोषित किए गए

ग्राम पंचायत टेढ़ा से चन्द्रावती देवी ग्राम प्रधान बनी

धनौरा ग्राम प्रधान सुभाष कुमार 694 विजयी घोषित किए गए

 

पोलवा ग्राम प्रधान राकेश 275 मत पाकर विजयी घोषित किए गए

 

खजूरी ग्राम प्रधान मानिक चंद 304, पाकर विजयी घोषित किये गए

 

पकरी से ज्वाला प्रसाद राजेन्द्र को हराकर जीते

 

पिपरडीह से ममता देवी 370 मत पाकर हुई विजयी

 

डूमरडीहा से फूलपत्ती देवी 563 मत पाकर विजयी

 

मुड़ीसेमर से उर्मिला देवी 458 मत पाकर विजयी

 

गढ़दरवा से जयबाबू 364 मत पाकर विजयी

 

मेदिनिखाड़ से कलावती देवी 410 मत पाकर विजयी

 

ड्योढ़ी से श्रीकांत यादव ने 294 मत पाकर जीत हासिल की

 

केवाल से 868 मत पाकर दिनेश यादव ने विजय हासिल की

 

पकरी से ज्वाला प्रसाद ने 409 मत पाकर जीत हासिल की

 

धनौरा गांव से सुभाष ने 694 मत पाकर जीत हासिल की

 

पोलवा गांव गांव से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार राकेश कुमार गुप्ता 275 मत पाकर जीत हासिल की

 

कोलिंडुबा से यदुनाथ यादव 328 जीत हासिल की

 

खजूरी से मानिक चंद्र गुप्ता उर्फ़ मुन्ना ने 302 मत पाकर जीत हासिल की

 

करमडाड से मंजू देवी ने 359 मत पाकर जीत हासिल की

 

बघाडू से अब्दुल्लाह 668 मत पाकर विजय हासिल की

 

जाबर गांव से अंजना देवी ने 320 मत पाकर विजय हासिल की

 

महुली से अरविंद जायसवाल ने 377 मत पाकर विजय हासिल की

 

हरपुरा से मनोज कुमार ने 353 मत पाकर विजय हासिल की

 

घिहवी से अर्चना कुशवाहा ने 657 मत पाकर जीत हासिल की

 

वोम गांव से नकछेदी यादव 437 मत पाकर जीत हासिल की

 

जाता जुआ नंदकुमार ने 266 मत पाकर जीत हासिल की

 

झारोखुर्द गांव से लालती देवी ने 663 मत पाकर जीत हासिल की

 

धरतीडोलवा से सुरेंद्र कुमार 327 मत पाकर जीत हासिल की

 

बुटबेडवा से तारा देवी 501 मत पाकर जीत हासिल की

 

पतरिहा से किरण देवी ने 440 मत पाकर जीत हासिल की

 

धोरपा से खुशहाल यादव ने 288 मत पाकर विजय हासिल की

 

सलैयाडीह से सीमा सिंह ने 1099 मत पाकर विजय हासिल की

 

रन्नू से प्रतिमा देवी ने 794 मत पाकर विजय हासिल की

 

बीडर गांव से सुरेश चंद्र ने 1164 मत पाकर विजय हासिल की

 

हरनाकछार से रीना देवी 497 मत पाकर जीत हासिल की

डाला पीपर से देवलतिया 364 मत पाकर जीत हासिल की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button