जिला अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को राशन किट बांट कर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन
जिला अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को राशन किट बांट कर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन
सोनभद्र:समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कोरोना महामारी के विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया!श्री यादव ने बताया कि जनपद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण व वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन किट बांट कर माननीय श्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन मनाया l
इस अवसर पर बोलते हुए सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि इस भाजपा सरकार में किसान लूटा जा रहा है, मजदूर भूखों मर रहा है, बेरोजगारी सुरसा की तरह आकार बढ़ाती जा रही है , नौकरी के नाम पर यूको को धोखा दिया जा रहा है, छात्र वर्ग कुंठित है , बुनकर दस्तकार और छोटा मझोला बड़ा उदमी किसानों की तरह आत्महत्या करने को विवश है l इन परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी अपने सभी साथियों का आवाहन करती है कि राज्य व केंद्र सरकार की गलतियों तथा जनविरोधी नीतियों को जन-जन के बीच जाकर पर्दाफाश करें और पीड़ित दुखी और असहाय लोगों की यथासंभव मदद करें l
इस अवसर पर रमेश सिंह यादव, इश्तियाक खान,पवन पटेल,शुक्ल लेस कनोजिया, लालता मौर्या, जुबेर आलम ,बाबूलाल यादव, अनिल यादव प्रधान ,राम सेवक यादव ,महफूज आलम खान, कामरान खान,मनु पांडे,परमेश्वर यादव आदि लोग उपस्थित थे l