उत्तर प्रदेश
बरहमोरी की मतगणना अभी भी है जारी,पूनम कुमारी200 मतों से आगे

(विनय सिंह चंदेल)
वैनी सोनभद्र। पूनम कुमारी पत्नी श्यामबिहारी गोड़ 3022 मतों से आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर 2845 मतों के साथ मुनिया देवी दूसरे स्थान पर है जबकि अभी कुछ मतों की गणना आना बाकी है। लेकिन शुरुआत से ही पूनम कुमारी बढ़त बनाये हुए है साथ ही मुनिया देवी मामूली अंतर से लगातार दूसरे नंबर पर साथ-साथ चल रही है।
नगवां सीट से भाजपा के पन्नालाल आगे चल रहे है जबकि वही पर बिग्गन दूसरे नंबर पर है। सही जानकरी मतगणना अधिकारी द्वरा नही दिए जाने से असमंजस की स्थित बनी हुई है।