*जिला कारागार में पास्को एक्ट मे निरुद्ध बन्दी फांसी पर लटका, इलाज के दौरान मौत

सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन,सोनभद्र।जिला कारागार में मंगलवार को एक विचाराधीन बन्दी गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसको आनन फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि जिला कारागार में कृष्ण मुरारी(22)पुत्र महेन्द्र खरवार निवासी मारकुंडी टोला भुईहरिया दिसम्बर 2020में पोस्को एक्ट के तहत कारागार में बिचारण के लिये बंद था।जो मंगलवार दोपहर में शौचालय के बहाने पानी टंकी के पाईप में गमछे से फन्दा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया पहरेदारी कर रहे बंदी रक्षक की निगाहें पड गयी।तत्काल गमछे से झुल रहे बन्दी को नीचे उतार कर विभागीय अधिकारियों को सुचित कर दिया।और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ऐम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज दिया।जिसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयीं।जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया किया मृतक कृष्ण मुरारी 376 व पास्को एक्ट मे निरुद्ध था।उसका शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।