करेंट लगने से महिला की मौत

(विनय सिंह चंदेल)
वैनी:रायपुर थाना अंतर्गत नकपुर गांव में केबल में शार्ट सर्किट से एक व्यक्ति के घर में मंगलवार को करंट उतर आया। इससे मोबाइल का चार्जर लगाने गई महिला को करंट का झटका लगा और वह झुलस गई। उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
नकपुर गांव निवासी शंभू का घर गांव से थोड़ा हटकर है। मंगलवार को जिस केबल से शंभू के घर तक बिजली आपूर्ति होती है वह शार्ट कर गया और 11 हजार केवीए की मेन लाइन पर गिर गया। इससे घर में 11 हजार कर करंट प्रवाहित हो गया। उसी दौरान शंभू की पत्नी सविता (35) मोबाइल चार्ज में लगाने के लिए गईं। चार्जर बोर्ड में जैसे ही लगाई वह करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले गए। जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत सर्वेश सिंह ने कहा घटना की जानकारी नहीं है।