बहू ने अपने सास पर सहयोगी को घर मे बुला कर मार पीट व गला दबाने का लगाया आरोप

सोनभद्र:बहू ने अपने सास पर सहयोगी को घर मे बुला कर मार पीट व गला दबाने का लगाया आरोप
डायल 112 न0 पर फोन करने पर पुलिस मौके पर आयी और आरोपी को थाने ले गयी। पीड़िता का आरोप है की सौतेली सास जमीं के कारण हमारी व हामारे पति, बच्चो की हत्या करा सकती है । पन्नूगंज थाने पर जाने पर पुलिस सुबह से दौड़ा रही है । पुलिस एफआईआर भी दर्ज नही कर रही है ।सबसे बड़ा सवाल मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओ पर हो रहे उत्पीडन को लेकर तमाम कानून व व्यवस्थायें लागू की है ।लेकिंन पन्नूगंज की पीडित महिला को कितना न्याय मिलता है यह देखने वाली बात होगी महिला ने पुलिस को दिये अपने प्रार्थना पत्र मे सास द्वारा बुलाये गये व्यक्ति महेंद्र निवासी पटवध थाना रायपुर से रात मे घर पर आने जाने का कारण पुछा तो वह सौतेली सास से मिल कर गला दबा कर मारने लगा, बीच बचाव करने आए बीमार पति व बच्चे का गला दबा कर उनको भी मारने लगा । पीडित महिला ने प्रार्थना पत्र मे पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ।
बहू ने बताया की ससुर की दो पत्नी थी मेरे सास का देहांत होने पर ससुर ने दुसरी शादी कर ली । मेरी सास से एक बेटा व दुसरी सास से भी एक बेटा था । ससुर के मरने के बाद मेरी सौतेली सास के बेटे का देहांत हो गया ससुर व देवर के देहांत के बाद पन्नूगंज मे बना मकान मेरे पति विनोद व सौतेली सास शैल कुमारी के नाम से खतौनी मे दर्ज हो गया । मेरी सौतेली सास के एकलौते बेटे का देहांत होने पर जमीं सास के नाम हो गयी । मेरी सास मेरे पति जो बीमार व मन्दबुद्धि के है उनकी व उनके पति की हत्या करा कर जमीं बेचना चाहती है ।महिला पुलिस से अपने पुरे परिवार के जान माल की सुरक्षा की माँग की है