दो माह तक चार लाख राशन कार्ड धारकों को मिलेगा नि:शुल्क;खाद्यान्न

सोनभद्र:कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जनपद में दो माह तक नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जिले के 400,847 राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। मई व जून माह में पांच किलो अतिरिक्त प्रति यूनिट खाद्यान्न दिया जाएगा। विभाग की तरफ से खाद्यान्न का आवंटन भी कर दिया गया है।
जनपद में प्रथम चक्र के पांच मई से 14 मई तक होने वाले सशुल्क राशन वितरण के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण होगा। योजना का लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनके राशन कार्ड में एक मार्च 2021 तक यूनिट शामिल होगी। इसका लाभ जिले के 400,847 राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसमें 60558 अंत्योदय व 340289 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। जिला पूर्ति विभाग को 29801 क्विटल चावल व 44703 क्विटल गेहूं का हुआ आवंटन प्राप्त हो गया है। उचित दर विक्रेताओं के माध्यम पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति माह सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। केंद्र सरकार की ओर से विगत वर्ष लाकडाउन के कारण अप्रैल से नवंबर तक प्रत्येक राशन कार्डधारक को योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो की दर से निश्शुल्क खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) वितरण किया गया था। इस बार कोरोना संकट के कारण कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे है। जिस पर केंद्र सरकार की ओर से नियमित खाद्यान्न के साथ परिवारों को निश्शुल्क राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है