मुनिया देबी की जीत पर सदर विधायक ने जताई खुशी

:- बरहमोरी से जिला पंचायत सदस्य बनने पर भाजपाइयों में खुसी की लहर
सोनभद्र। कौन ब्लाक के बरहमोरी से जिला पंचायत सदस्य जितने पर भाजपा सदर कार्यालय पर सदर विधायक भूपेश चौबे व पूर्व भाजपा सांसद छोटेलाल खरवार, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल नेतृत्व में पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार की पत्नी मुनिया देवी को प्रमाण पत्र के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया वही सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि खरवार समाज सहित सभी क्षेत्र के जनपद वासियों का तहे दिल से आभार जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए भारी बहुमत मतों से विजई बनाया वहीं श्री विधायक ने जनपद में जीते हुए भाजपा के सभी जिला पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए जनपद के जनता का आभार व्यक्त किया श्री चौबे ने बताया कि पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार की पत्नी मुनिया देवी जो कौन ब्लॉक के बरहमोरी से जिला पंचायत सदस्य पद पर खड़ी हुई थी जिनको वहां के जनता ने अपने जना अधिकार से भारी मतों से विजई बनाया जिस खुशी में मुनिया देवी को मिठाई खिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया इस मौके पर आलोक सिंह, कैलाश जयसवाल, मनोज दुबे ,धीरज केशरी ,धीर सिंह, रोहित, रविन्द्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।