उत्तर प्रदेश

*गड्ढा युक्त सड़क के विरोध में उतरे नगरवासी

*गड्ढा युक्त सड़क के विरोध में उतरे नगरवासी* 

चुर्क:वाह चुर्क वार्ड नंबर 6 के रहने वासियों ने सोमवार को सड़क मरम्मत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान रहन वासियों ने पूर्व नगर पंचायत तथा पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मौके पर रहनवासियों ने कहा कि जल्द सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया तो लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे क्योंकि मरम्मत कराई गई सड़क पहली बरसात में हीगड्ढे में तब्दील हो गई आपको बताते चलें कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 से लेकर लगभग 1 किलोमीटर की सड़क पेंटिंग का काम किया गया है यह सड़क अभी एक महीना भी नहीं बीता की पहली बरसात में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी वार्ड वासियों का कहना है कि यह सड़क इससे पहले ही सही थी जब से बनी है पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है यह संपर्क मार्ग जो लगभग 10 से 15 गांव को जोड़ती है यह सड़क सिलथरी गांव,वार परसौना गांव,खैराई गांव,धंधरोल बांध,मऊ, विजयगढ़ किला, बिहार बॉर्डर को जोड़ती है

सड़क जहां-जहां गड्ढों में तब्दील हो चुकी है इस सड़क से कमी गांव के ग्रामीण लोग चुर्क मार्केट करने आते हैं वार्ड में रहने वाले बलवंत का कहना है कि यह सड़क जो बिहार बॉर्डर को जोड़ती है गड्ढों में तब्दील हो चुका है वार्ड वासियों का कहना है कि जब सड़क पर पेंटिंग कार्य कराया जा रहा था तो हम लोग कई बार जेई साहब से मिलने की कोशिश किए थे लेकिन वह मिले नहीं इस सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है 

राहुल का कहना है कि यह सड़क पहले जितनी चौड़ाई थी उससे भी कम बनी है तथा इस सड़क में घटिया मटेरियल डाला गया था तथा सड़क बनाते समय सफाई भी नही कराई गरीब थी इस सड़क पर 15 से 20 गांवों के छोटे बड़े वाहनों का चुर्क बाजार में आना जाना रहता है क्योंकि यह सड़क कई गांव को जोड़ती है आज इस गड्ढा युक्त सड़क का चूर के सोने वाले कई ग्रामीणों ने विरोध किया इस दौरान राजेश दिवाकर विकास राधे गुड्डू सैनी फिरोज बलवंत गुप्ता कन्हैया रिंकू इत्यादि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button