कोन क्षेत्र के बरवाखाड़ में गौ हत्या से मचा हड़कंप,नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान समेत 5 गिरफ्तार

कोन(जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाखाड में गुरुवार की रात्रि गौ हत्या की खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगो को गिरफ्तार किया साथ ही गौ हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए वहीं शुक्रवार की सुबह घटना का जायजा लेने ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा भी मौके पर पहुंचे वहीं क्षेत्र के विहिप कार्यकर्ता,बजरंग कार्यकर्ता,विश्व हिन्दू महासंघ समेत दर्जनों हिन्दू संगठन के लोग भी पहुंच गए।वहीं दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव का नवनिर्वाचित प्रधान रुकनुदिंन द्वारा चुनाव
जितने के बाद अपने सहयोगियों को दावत देने के लिए बरवाखाड पहाड़ी के समीप अकरम के घर में बछड़े का हत्या कराया गया था जिससे जीत के जश्न को पूरा किया
जा सके।वहीं आरोप के बाद पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान रुकनुदिंन को भी गिरफ्तार कर लिया है।वहीं आरोपी अकरम अली पुत्र जमालुद्दीन,साहेब जान अली पुत्र दाऊद अली,नजमुल हसन पुत्र मु.इसराइल,रहीश मोहम्मद पुत्र परी मुहम्मद सभी निवासी बरवाखाड़ थाना कोन के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम 3/5A ,5B/8 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।