उत्तर प्रदेश
अपडेट:खाई में कार गिरने से एक की मौत, मृतक भाई समेत तीन घायल

डाला:चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। करीब 15 फीट नीचे गिरने से कार चला रहे खलीलाबाद निवासी अखिलेश वर्मा(38), उनके भाई राजेश वर्मा(42) व परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गएसभी को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद अखिलेश की गंभीर स्थिति होने के कारण रेफर कर दिया गया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा रहा था, तभी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, अनपरा तापीय परियोजना में अवर अभियंता के पद पर तैनात राजेश वर्मा परिवार के साथ अनपरा में ही रहते हैं। उनके छोटे भाई अखिलेश भी अनपरा में ही रहते थे। रविवार की सुबह अपनी कार से सभी लोग खलीलाबाद (संत कबीर नगर) जा रहे थे। तेलगुड़वा से डाला के बीच कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।