कोरोना सब पर भारी,आवागमन जारी

सड़कों पर तफरी करने से नहीं मान रहे हैं लोग
*कोरोना से बेखौफ है लोग-*
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र): जनपद सोनभद्र में कोरोना की मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन लोग अब भी लापरवाही कर रहे हैं।वही मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में लोगों की सड़कों पर आवाजाही बनी हुई है, दुकानों के शटर तो बंद है लेकिन दुकानदार बाहर बैठे हुए हैं। कुछ गलियों और मोहल्लों में दुकानों को खोलकर बिक्री की जा रही हैं और उनके एक कर्मचारी द्वारा निगरानी की जा रही है जहां पुलिस का सायरन बजा दुकानों का शटर गिरा। कुछ लोग तो चालान देकर भी दुकानों को खोल रहे है तथा मंचले सड़को पर अनावश्यक तफरी करने से बाज नहीं आ रहे है इनको कोरोना का कोई डर नहीं है।वही एक और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा 17 मई तक बढ़ा दी गई है। सरकार द्वारा कहा गया है प्रदेश में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।