उत्तर प्रदेश
मुर्ता गांव में भरतुआ बंदूक में बारूद भरते समय हुआ हादसा अधेड़ घायल

दुद्धी(रवि सिंह)दुद्धी कोतवाली के मुर्ता गांव में छर्रा लगने से एक अधेड़ के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग शिकार खेलने के नियत से देसी भरतुआ बंदूक लेकर जंगल के तरफ गए थे जहां उक्त भरतुवा बंदूक में बारूद भरते समय बंदूक का नाल छटक गया और वहां मौजूद लोकनाथ पुत्र राजरूप उम्र 55 वर्ष निवासी मुर्ता को उसमे भरे बारूद और छर्रा लग गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना होते ही स्वजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस पूरी घटना के बारे में पता लगाने में जुट गई है।