उत्तर प्रदेश
बाइक और कार की टक्कर में जिंदा जले दंपति, मौत

आग लगने के बाद कार सवार हुए गायब
सोनभद्र:जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा मोड़ से करीब दो किमी आगे रनटोला जंगल के पास सोमवार की शाम करीब चार बजे एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों लोग एक तरफ गिर गए। घटना के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई
ईस दर्दनाक घटना में बाइक सवार पुरुष की मौत चोट लगने के कारण हो गई तो वहीं महिला जलती हुई कार की चपेट में आ गई, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस ने पास में बाइक के टूटे हुए हिस्से के आधार पर मृतकों का नाम-पता कर रही है। उधर, कार सवार लोगों के के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है।