अपडेट:राखड़ लदा बलकर अनियंत्रित होकर खाई में पल्टा,चालक की दबकर मौत

— चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के पहले मोड़ की घटना
सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के पहले मोड पर राखड लदा 22 चक्का बलकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई मे जाकर पलट गयी जिसमे चालक की केबिन में दब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी।आस-पास के लोगों ने हादसे की जानकारी गुरमा चौकी पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने हाईड्रा व जेसीबी के मदत से केविन को खाई से बाहर निकलवाकर उसमे फंसे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लियें जिला चिकित्सालय भेज दिया है।इस घटना के बाबत वाहन स्वामी व मृतक के परिजनों को सेलफोन के माध्यम से सूचना दे दी गयी है।घटना के बाबत बताया जाता है कि सोमवार की भोर मे एक 22 चक्का बलकर राखड लादकर रार्बटसगंज की ओर जा रहीं थी जैसे ही मारकुंडी घाटी चढने के दौरान बलकर अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे तकरीबन 10-फीट के गहरे खाई में पलट गयीं।जिससे चालक संतोष कुमार सिंह(37) पुत्र दिलीप सिंह,छावनी बस्ती,भेलाई,जिला
दुर्ग,(छत्तीसगढ़)की केबिन मे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी।मौके पर पहुँची गुरमा चौकी पुलिस ने हाइड्रा व जेसीबी वाहन के मदत से खाई से केबिन को बाहर निकलवाकर उसमें फंसे शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है।