न्याय पंचायत बट वंतरा को राबर्ट्सगंज ब्लॉक से हटाकर कर्मा ब्लॉक में लाए जाने पर लोगों में नाराजगी
न्याय पंचायत बट वंतरा को राबर्ट्सगंज ब्लॉक से हटाकर कर्मा ब्लॉक में लाए जाने पर लोगों में नाराजगी
मधुपुर(शिवदास वर्मा)न्याय पंचायत बट वंतरा को राबर्ट्सगंज ब्लॉक से हटाकर कर्मा ब्लॉक में लाए जाने पर लोगों में नाराजगीl जानकारी के अनुसार न्याय पंचायत बट वंतरा जिसमें 12 गांव आते हैं जोकि सुकृत से लेकर आमडी तक जिसको अधिकारियों द्वारा कर्मा ब्लॉक में शामिल कर दिया गया है जिससे नाराज होकर मधुपुर इंटर कॉलेज में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिहर सिंह चौहान ने किया संचालन श्री उमाशंकर सिंह ने किया इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार को रखा और संघर्ष समिति के लोगों ने से कहा कि चाहे जिस भी हालत में हम न्याय पंचायत बट वंतरा को कर्मा में नहीं शामिल होने देंगे इसके लिए 2 दिन पहले जिला अधिकारी को भी ज्ञापन दिया जा चुका है जिसमें सभी ग्राम के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे इन लोगों के उपस्थिति में एक संघर्ष समिति बनाई गई इस मौके पर श्री सुदामा सिंह राजकुमार वर्मा कमलेश सिंह कुशवाहा दयाशंकर सिंह शिवनारायण चौहान डॉक्टर लोकपति सिंह रामकेश प्रेम प्रकाश सुनील पटेल महेंद्र सिंह रामजी गुप्ता श्याम जी सिंह संजय सिंह मनोज कुशवाहा विकास विश्वकर्मा मनोज सोनी रामजी पाल इकबाल अहमद आदि लोग उपस्थित थे