सोनभद्र:पांच ग्राम पंचायतों में तीन बनी महिला प्रधान

सोनभद्र:जिले के पांच ग्राम पंचायतों में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आ गया । ग्राम पंचायत के संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गये सोमवार को भी मतपेटिका की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवान लगे रहे।
निर्वाचन विभाग के अनुसार राबर्ट्सगंज ब्लॉक के तरांवा ग्राम पंचायत (बड़कागांव)विजय प्रत्याशी प्रथम स्थान पर बृजभूषण कनौजिया कुल 264 मत तथा उपविजेता श्यामू प्रसाद 188 मत इस प्रकार 76 मतों का अंतर से जीते
घोरावल ब्लॉक के गुरेठ मे महिला प्रत्याशी रंजना देवी रही 772 मत पाकर सावित्री देवी को हराया
नगवां ब्लॉक के सरईगाढ़ से शंभु यादव रहे शंभु यादव 714 व दूसरे नम्बर रामेश्वर को 631 मत मिले
चतरा ब्लॉक के करमांव ग्राम पंचायत करमाव प्रधान पदविजेता राजकुमारी देवी 265उपविजेता बन्दना 163राजकुमारी 102 वोट से विजयी रही और
कोन ब्लॉक केे खरौंधी से संगीता देवी रही अपने पीछे रूबी परवीन 333 मत पाकर दूसरे नंबर पर रही ग्राम पंचायत में नौ मई को मतदान कराया गया था