बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार की मौत

घोरावल(पी डी)कोतवाली क्षेत्र के गुरेठ गांव में बुधवार को बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार पनीर-खोवा व्यापारी घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें गंभीर हालत में घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घोरावल सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कूसी गांव निवासी सत्यनारायण पाल (50) पुत्र छोटे पाल को गंभीर हालत में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले एंबुलेंस में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक सत्यनारायण पाल के भाई तेजबली पाल ने बताया कि वह पनीर व खोवा लेकर बाइक से घोरावल कोतवाली क्षेत्र के वीर मंदहा गांव में किसी वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचाने जा रहा था। दिन में करीब दो बजे गुरेठ गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास बिजली के खंभे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेतावस्था में वहीं पड़ा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस से उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां रेफर करने के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की ससुराल घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खगिया गांव में है। हादसे की जानकारी मिलते ही खगिया, भैंसवार, कूसी से उसके रिश्तेदार व परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुन्ना प्रसाद ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण सत्यनारायण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।