पानी भरते समय दो पक्षों में मारपीट,मुकदमा दर्ज

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:घोरावल कस्बे के वार्ड नंबर तीन में सरकारी टोटी से पानी भरते समय दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से दंपत्ति घायल हो गए। कोतवाली पर तहरीर देकर धर्मराज पुत्र गुलाब निवासी वार्ड नंबर तीन ने पुलिस से बताया कि मोहल्ले में नगर पंचायत द्वारा वाटर सप्लाई टोटी लगाई गई है। जिस पर पानी भरने के दौरान मोहल्ले से रमेश यादव तथा शांति यादव ने उससे मारपीट की। उसे पानी नहीं भरने दिया गया ,उसका बाल्टी डिब्बा फेंक दिया गया। साथ ही नल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामला 10 मई का बताया जा रहा है। बीच-बचाव में उसकी पत्नी संगीता को भी मार पीट दिया गया। जिससे वह घायल हो गई। संगीता के मुताबिक वह गर्भवती भी है। पुलिस ने बताया कि मारपीट की इस घटना में धरमराज (23) और उसकी पत्नी संगीता (21) घायल हो गए। दोनों घायलों का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। और मामले में आरोपी रमेश यादव तथा शांति यादव के खिलाफ बुधवार को एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना जारी है।