कोरोना के दूसरी लहर के बाद अब ब्लैक फंगस से खतरा,सतर्क

सोनभद्र:कोरोना के हर दिन बढ़ते नए मामलों ने कोहराम मचा कर रख दिया है।संक्रमण की दूसरी लहर से अभी लोगों को राहत मिली भी नहीं मिली है कि अब एक और खतरा सामने आकर खड़ा होने लगा है।एक नए रोग ने दस्तक दे दी है। लोगों की जान का दुश्मन बन रही इस बीमारी का नाम म्यूकोरमाइसिस है, जिसे ब्लैक फंगस भी कहा जा रहा है। इस बीमारी का भय सोनभद्र के लोगों को भी सताने लगा है। हालांकि अब तक यहां एक भी ब्लैक फंगस के केस सामने नहीं आया है।
बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद अब यह बीमारी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दस्तक दे चुकी है। डाक्टरों की मानें तो म्यूकोरमाइसिस फंगस से जुड़ी बीमारी है। आमतौर पर इनसे कोई ख़तरा नहीं लेकिन अगर शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो तो ये जानलेवा साबित हो जाती है। यह बीमारी शुगर के मरीजों को ज्यादा चपेट में लेती है। इस रोग में आंख की नसों के पास फंगस इंफेक्शन जमा हो जाता है, जो सेंट्रल रेटिनल आर्टरी का ब्लड फ्लो बंद कर देता है। इसकी वजह से आंखों की रोशनी जाने की आशंका रहती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेम सिंह का दावा है कि जिले में ब्लैक फंगस के भी एक भी मरीज नहीं मिले हैं