माले ने फिलीस्तीन पर इस्रायली हमले के विरुद्ध किया प्रदर्शन

जलाया इस्रायल का प्रतीक झंडा
राबर्ट्सगंज (सोनभद्र):14 मई 2021: भाकपा (माले) कार्यकर्त्ताओं ने फिलीस्तीन पर इस्रायली हमले और देश की मोदी सरकार द्वारा हत्यारे इस्राइल का समर्थन किए जाने के विरुद्ध नयी बस्ती राबर्ट्सगंज में विरोध प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर इस्राइल का प्रतीक झंडा जलाया गया। माले नेता मो०कलीम ने कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय विदेश नीति,” दुनिया में लोकतांत्रिक अधिकारों व आजादी के लिए संघर्षरत राष्ट्रीयताओं के पक्ष में खड़े होने”को उलट दिया है और अमेरिकी आकाओं के इशारों पर हत्यारे इस्राइल के साथ खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगतिशील आवाम इसका विरोध कर रही है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी ने मांग की है कि मोदी सरकार अमेरिकी इस्राइल गठजोड़ से बाहर आये और निर्दोष फिलीस्तीनियों पर हो रहे हमले रोकने का दबाव बनाए।कार्यक्रम में मो० कलीम के अतिरिक्त राजेश, शकील अंसारी, जुबैदा खातून,नाज़मा खातून, रुखसाना बेगम,बाबूद्दीन अंसारी,चारु,रज्जब अली सहित कई अन्य लोग