ईद का त्यौहार हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया, लोगों ने अपने अपने घरों में पढी़ नमाज़

सेराजुल हुदा (दुद्धी) स्थानीय जामा मस्जिद दुद्धी में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए परंपरागत तरीके से ईद की नमाज़ हाफिज महमूद आलम ने पाॅच लोगों को नमाज पढ़यी| नमाज के बाद कोरोना महामारी से मुल्क़ की सलामती के लिए रब़ की बारगाह में दुआ के लिए हाथों को फैला दिया | नमाज के बाद लोगों ने सरकार के बताये गये गाइड लाइन के अनुसार अपने अपने घरों में नफिल नमाज पढी़ | और एक दूसरे को बेशुमार ईद की बधाइयाँ फेसबुक और वाटसप के जरिये दिया | लोगों ने घरों में सेवईयों का लुत्फ उठाया | मुबारक बाद दी लेकिन हाथ मिलाने व गले मिलने से परहेज किया | कयोंकि मौजूदा समय में करोना से जैसी महामारी से बचना जरूरी है, बाहर जाने से पहले मास्क लगाएं, शोशल डिस्टेंस का पालन करें तब जाकर कहीं कोरोना के चैन को हम लोग तोड़ने मे कामयाब होंगे| हम मीडिया वाले समय समय पर लोगों को जागरूक करते रहते हैं | कस्बे में अमन चैन बनी रहे इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज सिंह, जामा मस्जिद के सेकेट्री मोहम्मद, बबलू खान व कोतवाली दुद्धी के सुरक्षा कर्मी मौजूद रहें |