दुकानदार ने मूक बधिर किशोरी के साथ की छेड़खानी,पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज

घोरावल(पी डी)कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मूक बधिर किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। घटना 19 दिन पहले की है लेकिन पुलिस ने मुकदमा 13 मई को दर्ज किया। किशोरी के पिता ने घोरावल कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री जन्म से गूंगी बहरी है। बीते 26 अप्रैल 2021 को शाम के वक्त वह गांव में ही एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी। घर वापस लौटने के दौरान एक व्यक्ति रास्ते में उसे अकेला पाकर उसका हांथ पकड़कर खींचने लगा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। उधर से गुजर रहे गांव के कुछ लोगों ने उसकी पुत्री को बचाया, जहाँ से आरोपित फरार हो गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना के अगले दिन उसने तहरीर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को फिर तहरीर दिया और पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने पीड़िता के पिता को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। घोरावल कोतवाली में आरोपित दीना पुत्र शारदा बैसवार निवासी बर कन्हरा के खिलाफ गुरुवार को धारा 354 व 7/8 पोस्को एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और विवेचना कर रही है।