उत्तर प्रदेश
breaking:शादी विवाह के कार्यक्रम में सदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,सनसनी

दुद्धी रवि सिंह
जाबर गांव निवासी धीरज जयसवाल नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
शादी विवाह के कार्यक्रम में कहीं गया था देर रात्रि लगभग 11:30 बजे दो चार दोस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसे लेकर आए।।
जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार ने युवक की साथ मृत घोषित कर दियादिया गया
चिकित्सक की मानें तो युवक की हत्या गला दबाने से हुई है लेकिन कुछ अभी कहा नहीं जा सकता जब तक की पीएम रिपोर्ट ना आ जाए
युवक की मौत की सूचना मेमो के माध्यम से कोतवाली को दे दी गई।।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया एवं मौत की पता लगाने में जुट गए।