उत्तर प्रदेश
मंगेतर के साथ गैंगरेप के मामले मे3अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र:आज दिनांक 16.05.2021 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अंतर्गत धारा 376डी, 506 भादवि एवं 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्तगण *01. श्यामलाल पुत्र रामकुंवर पनिका उम्र लगभग 23 वर्ष 02. मुनीलाल पनिका पुत्र रामभजन पनिका उम्र लगभग 32 वर्ष निवासीगण ग्राम झापर, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र एवं 03. अंगद केवट पुत्र रामगनेश केवट उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम धरतीडांड़, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र* को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा दिनांक 15.05.2021 को बीजपुर थाना क्षेत्र मे एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था जिसपर थाना बीजपुर पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही उक्त के सम्बंध मे सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर घटना कारित करने के 24 घण्टे के अंदर अभियुक्तगण को धरतीडाड़ से गिरफ्तार कर लिया गया