*अनपरा:डि0 पावर प्लांट बैरियर से चोरो ने की बाइक चोरी*

_सोनभद्र:उमेश कुमार सिंह अनपरा डिटीपीएस थर्मल पावर प्रोजेक्ट मेन बैरियर के पास से एक श्रमिक का मोटरसाइकिल चोरी हो गया।महेंद्र कुमार पुत्र हीरा लाल खरवार निवासी पिपरी डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र डि0 पॉवर प्लांट में आका लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में कन्वेयर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।महेंद्र ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल (एमपी६६एमसी०२८४)डि0ऊर्जा द्वार बैरियर के पास खड़ा करके रात्रि पाली १०से ०६बजे कार्य पर चला गया जब वह सुबह प्रातःकाल बैरियर के पास आया अपनी बाइक नहीं देख अवाक हो गया उन्होंने मोटरसाइकिल को काफी खोजबिन की लेकिन मोटरसाइकिल कहीं नही मिला।बैरियर पर लगे सुरक्षा कर्मीयो का कहना है।कि बाहर में खड़ी बाइक की जिम्मेदारी सुरक्षा कर्मी की नही हैं।कही न कही सुरक्षा कर्मियों को बड़ी लापरवाही के कारण आयेदिन श्रमिको का बाइक व बाइक की टायर चोरी हो रही हैं।श्रमिक हतास निराश होकर तत्काल इसकी सूचना डायल११२व स्थानीय थाना इलाका को लिखित में दिया ।थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही चोरो का खुलासा होगा।_